logo-image

पीए संगमा का घर होगा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नया आशियाना

संकेतों से लगता है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सरकार बतौर राष्ट्रपति दूसरा कार्यकाल नहीं देने जा रही। इसका संकेत इस बात से मिला है कि केन्द्र ने रिटायरमेन्ट के बाद उनके रहने के नए ठिकाने का इंतजाम कर दिया है।

Updated on: 04 Oct 2016, 09:53 PM

नई दिल्ली:

संकेतों से लगता है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सरकार बतौर राष्ट्रपति दूसरा कार्यकाल नहीं देने जा रही। इसका संकेत इस बात से मिला है कि केन्द्र ने रिटायरमेन्ट के बाद उनके रहने के नए ठिकाने का इंतजाम कर दिया है।

उन्हें केंद्र सरकार उस बंगले में भेजने की तैयारी में हैं जहां लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा रहते थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई 2017 में खत्म हो रहा है।

2012 में संगमा को पराजित कर मुखर्जी इस सर्वोच्च पद पर पहुंचे थे। इस वक्त ये बंगला संगमा के परिवार के पास है। संगमा का इसी साल 4 मार्च को 68 साल की उम्र में निधन हो गया था।

शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वैसे तो टाइप-8 की तरह के और भी बंगले हैं। अब जबकि राष्ट्रपति के रिटायर होने में बहुत कम समय बचा है, मंत्रालय संगमा के परिवार से इस भवन को खाली करने का अनुरोध करेगा। हालांकि अभी तक कोई ऐसा अनुरोध नहीं मिला है।