logo-image

एशियन कप हॉकी चैंपियंस ट्रॉफीः भारत ने पाकिस्तान को 3-2 हराया

मलेशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

Updated on: 30 Oct 2016, 07:38 PM

नई दिल्ली:

मलेशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। भारत ने दूसरी बार इस टुर्नामेंट में जीत हासिल की है। 

लाइव अपडेटः

भारत ने पाकिस्तान को हराकर मैच को 3-2 से किया अपने नाम

भारत ने किया तीसरा गोल, मैच में 3-2 की बढ़त

पाकिस्तान ने किया दूसरा गोल, मैच का स्कोर 2-2 से बराबर

पाकिस्तान ने 26वें मिनट में खोला खाता, मैच में 2-1 से पीछे

भारत ने 23वें मिनट में दागा दूसरा गोल, अफान यूसुफ ने किया दूसरा गोल

भारत ने 18वें मिनट में दागा पहला गोल, रुपिंदर पाल सिंह ने भारत को दिलाई बढ़त

इससे पहले भारत 2011 में विजेता और 2012 में उपविजेता रह चुका है। भारतीय टीम कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले, शनिवार को हुए सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी।

भारत-कोरिया मैच में भारत ने निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में पांच मौके को गोल में बदला जबकि कोरियाई टीम चार गोल कर पाई।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने बॉर्डर पर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा था, 'हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने में जी जान लगा देंगे।' उन्होंने कहा, 'भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान से मैच हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं होने देगी।'

पाकिस्तान ने मेजबान मलेशिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा है।