logo-image

आयकर अधिकारियों ने मारा छापा, रेड्डी से होगी 500 करोड़ की शादी पर पूछताछ

बेटी की शाही शादी से विवादों में आये जी. जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Updated on: 21 Nov 2016, 06:44 PM

New Delhi:

बेटी की शाही शादी से विवादों में आये जी. जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार को बेल्लारी में रेड्डी के कार्यालय पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा। मीडिया में आई ख़बरों में ऐसा कहा गया कि रेड्डी की बेटी की शादी में तकरीबन 500 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। मीडिया को इस पूरे समारोह से दूर रखा गया था। वजह बताई गयी कि यह एक निजी समारोह है और मीडिया को दूर रखना सुरक्षा कारणों से भी ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: 'खनन किंग' रेड्डी की बेटी की शादी की गूंज अब संसद में भी, जानें क्यों?

वो भी ऐसे वक़्त में जब नोटबंदी की वजह से आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इस खर्चीली शादी ने विवाद का रूप ले लिया। पांच दिनों तक चलने वाले इस शादी समारोह में करीब पचास हज़ार लोगों ने शिरकत की थी। हर एक मेहमान की थाली की कीमत करीब तीन हज़ार रुपये थी और केवल केटरिंग का खर्चा 60 करोड़ रुपये रहा।

'खनन किंग' जी. जनार्दन रेड्डी बेल्लारी से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। खनन घोटाले में उनका नाम आने के बाद रेड्डी को 40 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद से रेड्डी ने सुर्ख़ियों से बाहर रहना ठीक समझा लेकिन बेटी की शादी के बाद वो फिर से चर्चा में आ गए हैं।