logo-image

पाकिस्तान में भारतीय न्यूज़ चैनल का प्रसारण हुआ बंद, आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी

पाकिस्तान ने सभी चैनल को सूचना जारी करते हुए कहा कि अगर उन्होंने आदेश नहीं माना तो उनपर कार्रवाई की जायेगी।

Updated on: 01 Oct 2016, 06:29 PM

नई दिल्ली:

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौख़लाया हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय फौजियों के मारे जाने की फर्जी और झूठी खबरें दिखाई जा रही थीं। जिसके बाद भारतीय सेना ने इस ख़बर का खण्डन करते हुए बताया कि पाकिस्तान में झूठी खबरें चलाई जा रही हैं। इस तरह अपना झूठ सामने आने के बाद से पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने देश में सभी भारतीय चैनल का प्रसारण बंद कर दिया।

पाक के भारत पर उरी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। पाक के खिलाफ भारत के चौतरफा मोर्चे पर कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान असहज महसूस कर रहा है। इस वजह से पाकिस्तान ने अपने देश में सभी भारतीय चैनल के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी है। पाकिस्तान ने सभी चैनल को सूचना जारी करते हुए कहा कि अगर उन्होंने  आदेश नहीं माना तो उनपर कार्रवाई की जायेगी।