logo-image

इन बातों को ध्यान में रखकर 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचाएं

देश में आए दिन कार्ड्स को लेकर फ्रॉड किया जा रहा है। लेकिन अगर इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आप 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचा सकते हैं।

Updated on: 19 Oct 2016, 03:30 PM

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एसबीआई) और उनकी सहयोगी बैंकों ने अपने ग्रहाकों के करीब 6.25 लाख डेबि‍ट कार्ड ब्‍लॉक कर दि‍ए हैं। थर्ड पार्टी एटीएम मशीनों पर हुईं ‘संदेहजनक’ ट्रांजैक्‍शन के बाद इन कार्ड्स को ब्‍लॉक कि‍या गया है। इनमें एसबीआई के सहोयोगी बैंक भी शामिल हैं।

बैंक ने कहा कि हमारे कुछ कस्‍टमर्स वायरस प्रभावि‍त एटीएम का यूज कर रहे थे। कुछ कस्‍टमर्स ने अपने कॉर्ड्स ब्‍लॉक होने को लेकर शि‍कायत की। जिसके बाद बैंक ने ऐसा कदम उठाया।

कार्ड यूज करने को लेकर बैंक आए दिन अपने ग्राहकों को फौन, मैसेज और मेल के जरिए आगाह करता रहता है कि क्या करें क्या न करें। इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने डेविट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

Photo- gettyimages
Photo- gettyimages

क्या करें
-> अपना पिन किसी को न बताएं
-> कृपया अपने पासवर्ड को गोपनीय रखें
->बैंक से कोई कार्ड मिले तो यह देख लें कि लिफाफा पूरी तरह से सील हो
-> जैसे ही बैंक से आपको कार्ड मिल जाए तुरंत आप उस पर अपना हस्ताक्षर कर दें
-> अकाउंट के लेन-देन विवरण की जानकारी लेने के लिए अपने फोन नम्बर को रजिस्टर्ड करा लें

Photo- gettyimages
Photo- gettyimages

क्या न करें
-> अपने किसी भी कार्ड पर पिन नम्बर न लिखें
-> अपने मोबाइल फोन में अपने एटीएम पिन नम्बर जैसे विवरण को न रखें।
-> किसी असुरक्षित वेबसाइट पर आप कभी अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण न दें।
-> किसी को भी कस्टमर आइडी, डेबिट कार्ड नम्बर, पिन, CVV, DOB की जानकारी न दें

Photo- gettyimages
Photo- gettyimages

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय इन बातों का रखें ख्याल
-> हमेशा ध्यान दें कि ट्रांजैक्शन आपकी मौजूदगी में हो
-> कभी किसी खाली क्रेडिट कार्ड रसीद पर अपना हस्ताक्षर न करें
-> किसी भी सर्वे के दौरान फॉर्म बैंक से संबंधित निजी जानकारी न भरें
-> शॉपिंग मॉल या रेस्टोरेंट में कार्ड यूज करते समय हमेशा इस पर अपनी नजर रखें।
-> खाली स्थान पर एक लाइन खींच लें जिससे कि वहां किसी प्रकार की कोई और जानकारी न लिखी जा सके