logo-image

अमेरिका में उठी कैलिफोर्निया को अलग देश बनाने की मांग

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ट्वीटर पर डेमोक्रेट का गढ़ माने जाने वाले कैलिफोर्निया को अलग देश बनाने की मुहिम चल रही है

Updated on: 10 Nov 2016, 06:25 PM

New Delhi:

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ट्वीटर पर कैलिफोर्निया को अलग देश बनाने की मुहिम चलने लगी। कैलिफोर्निया डेमोक्रेट का गढ़ रहा है और यहां से सबसे अधिक 55 इलेक्टोरल चुने जाते हैं लेकिन पेंसिलवेनिया, विस्कोंसिन और उत्तरी कैरोलाइना में ट्रंप की जबरदस्त जीत हिलेरी की उम्मीदवारी को नहीं बचा पाई। कैलिफोर्निया सिलिकॉन वैली और हॉलीवुड लिए जाना जाता है।

इसके बाद ट्वीटर पर कैलिफोर्निया को अलग देश बनाए जाने की मांग को लेकर ट्वीट किया जाने लगा। ट्वीटर पर #Calexit और #Caleavefornia हैशटैग के साथ राज्य को अमेरिका से अलग किए जाने की मुहिम चल पड़ी।

कुछ लोगों ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो मैं कैलिफोर्निया को अलग देश बनाने की मुहिम की फंडिंग करुंगा। ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिका में छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है।