logo-image

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ़ेसबुक पर जारी किया वीडियो कैंपेन

अखिलेश ने पार्टी के रजत जयंती समारोह में जाने से मना करते हुए रथ यात्रा निकालने का फैसला लिया था।

Updated on: 27 Oct 2016, 06:52 PM

नई दिल्ली:

सपा परिवार में चल रही उठा पटक के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक हैंडल पर पहला वीडियो कैंपेन जारी कर दिया है। अखिलेश यादव का शुरू से ही कहना रहा था कि पार्टी में चल रहे विवाद की वजह से चुनाव प्रचार में देरी हो रही है।

प्रचार में देरी का हवाला देते हुए अखिलेश ने पार्टी के रजत जयंती समारोह में जाने से मना करते हुए रथ यात्रा निकालने का फैसला लिया था।

बुधवार को ही सामने आए एक अन्य वीडियो में अखिलेश केवल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सामने आ रहे हैं । इस वीडियो के सामने आने के बाद यह माना जा रहा था कि अखिलेश के प्रचार में मुलायम सिंह यादव और सपा परिवार को अलग कर दिया गया है लेकिन उनके फेसबुक हैंडल पर जारी वीडियो के बाद यह बात साफ हो गई है कि सपा के चुनाव प्रचार के अभियान में अपने परिवार को साथ नहीं छोड़ा है।