logo-image

अमेरिका के मियामी में फिदेल कास्त्रो की मौत पर मना जश्न

क्यूबा की राजधानी हवाना के समीप मियामी में क्यूबाई अमेरिकियों ने फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद जमकर पार्टी की।

Updated on: 27 Nov 2016, 06:24 PM

highlights

  • मियामी में क्यूबाई अमेरिकियों ने फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद जमकर पार्टी की
  • क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया

नई दिल्ली:

क्यूबा की राजधानी हवाना के समीप मियामी में क्यूबाई अमेरिकियों ने फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद जमकर पार्टी की। क्यूबा के राष्ट्रपति और साम्यवादी नेता फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। दुनिया भर के नेताओं ने फिदेल की मौत पर शोक संवेदना जाहिर की लेकिन मियामी में लोगों ने कास्त्रो की मौत का जश्न मनाया।

अमेरिका में करीब 20 लाख क्यूबा के लोग रहते हैं और इनमें से करीब 70 फीसदी फ्लोरिडा में रहते हैं। लोगों ने शनिवार की पूरी रात पार्टी की। लोगों ने क्यूबा के झंडे लहराए और कास्‍त्रो के खिलाफ नारेबाजी की। उन्‍होंने कास्‍त्रो तानाशाह तक बताया।

और पढ़ें: अमेरिका के मियामी में फिदेल कास्त्रो की मौत पर मना जश्न

हवाना में कम्यूनिस्ट शासनकाल के दौरान निर्वासित किए गए लोगों ने कास्त्रो की मौत को उन्माद का अंत करार दिया है। किसी भी देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेताओं में से एक फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। फिदेल ने खराब सेहत की वजह से शासन की बागडोर अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को सौंप दी थी।

और पढ़ें: सीआईए को चकमा देकर क्यूबा ने तैनात की थी न्यूक्लियर मिसाइल