logo-image

BSF के ADG ने कहा- बारामूला में उरी जैसा हमला करना चाहते थे आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात को आतंकियों ने बीएसएफ के कैंप पर दो तरफ से हमला किया था।

Updated on: 04 Oct 2016, 12:20 AM

श्रीनगर:

बारामुला में हुए आतंकी हमले पर बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार का बयान आया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बारामूला में अटैक करने वाली आतंकवादी उरी के जैसा ही हमला करने की फिराक में थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात को आतंकियों ने बीएसएफ के कैंप पर दो तरफ से हमला किया था। इसमें दो जवान घायल हो गए थे और गंभीर रूप से घायल एक जवान की मौत हो गई थी।

बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने बताया कि बंकर के आसपास तार काटने वाला कटर, कंपास और जीपीएस मशीन मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आतंकी तारों को काटकर और बंकर में घुसकर हमला करना चाहते थे। हालांकि, उनकी ये कोशिश नाकाम साबित हुई।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वार्टर पर 18 सितंबर की सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ था। इसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया था। इस आतंकी हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हुई थी।