logo-image

6,490 लोगों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर, UK सरकार से कहा- आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान की करे निंदा

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में 19 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही ये कदम उठाया गया है।

Updated on: 01 Oct 2016, 11:52 PM

नई दिल्ली:

यूके सरकार से लोगों ने कहा है कि वो आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की निंदा करे। करीब 6,490 लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किया है। साइन करने वाले लोगों की संख्या अभी भी बढ़ रही है।

हस्ताक्षर की हुई याचिका यूके संसद की वेबसाइट पर पोस्ट की गई है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 19 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में PoK में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया था।

यूके में नियम के मुताबिक, अगर इस याचिका पर 10 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर दिए तो सरकार को इस पर प्रतिक्रिया देनी होगी। वहीं, अगर इसकी संख्या बढ़कर एक लाख हो गई तो संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

उरी हमले के एक दिन बाद यूके के विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज से कहा था कि वे भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आतंकवाद को खत्म करने में यूके भारत की पूरी मदद करेगा।