logo-image

गुरुदासपुर में दिखा संदिग्ध, फायरिंग के बाद बीएसएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पंजाब में बीएसएफ के चकारी पोस्ट के पास फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुरुदास जिले में संदिग्ध घुसपैठ की घटना को देखते हुए बीएसफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त बढ़ा दी है।

Updated on: 03 Oct 2016, 09:24 AM

नई दिल्ली:

पंजाब में बीएसएफ के चकारी पोस्ट के पास फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुरुदास जिले में संदिग्ध घुसपैठ की घटना को देखते हुए बीएसफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त बढ़ा दी है। इस बात की जानकारी बीएसफ के आईबी अनील पालीवाल ने दी।

जानकारी देते हुए बीएसफ के आईबी ने बताया, ''हमारे जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्धों को देखा जिसके बाद उनके ऊपर गोलीबारी की लेकिन दूसरी तरफ से गोलीबारी नहीं की गई।''

गौरतलब है कि गुरुदासपुर में एक संदिग्ध को देखा गया जिसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।