logo-image

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्माद से बचें

सर्जिकल स्ट्राइक पर लगातार चल रही बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को उन्माद से बचने के प्रति आगाह किया है। प्रधानमंत्री ने एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई को लेकर अति उत्साह दिखाने से मना किया है।

Updated on: 05 Oct 2016, 10:18 PM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक पर लगातार चल रही बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को उन्माद से बचने के प्रति आगाह किया है। प्रधानमंत्री ने एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई को लेकर अति उत्साह दिखाने से मना किया है।

मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उन्होंने मंत्रियों को आगाह किया कि इस मुद्दे पर सिर्फ वो ही बोले जिन्हें इस पर बोलने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने के लिये सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित वीडियो और सबूत पेश करने की मांग की जा रही है।

बीजेपी और रक्षा विशेषज्ञ स्पेशल फोर्सेज द्वारा की गई इस कार्रवाई का ब्योरा जारी करने के खिलाफ हैं।

इस बीच, सर्जिकल स्ट्राइक पर जानकारी देने के लिये गुरुवार को बुलाई गई रक्षा मामलों पर संसद की स्थाई समिति की बैठक टालने का निर्णय लिया गया है। अब समिति की बैठक 14 अक्टूबर को होगी।