logo-image

नए रंग और कलेवर में दिखेंगे 50 और 100 के नोट

थोड़े दिनों में आपको 50 और 100 रूपये के नोट भी नए रंग और कलेवर में दिखेंगे।

Updated on: 11 Nov 2016, 07:50 AM

New Delhi:

500 रूपये का ही नहीं थोड़े दिनों में आपको 50 और 100 रूपये के नोट भी नए रंग और कलेवर में दिखेंगे। हांलाकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है, पुराने नोट पर इसका कोई भी बदलाव नहीं आएगा। वो भी बाजार में उसी तरह काम आएगें।

इस बात की जानकारी गुरूवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में दी। दास ने कहा,' 100 रुपए, 50 रुपए और अन्य रुपए के नोट भी नए रुप रंग में जारी किए जाएंगे।'

इसे भी पढ़े: शुक्रवार से एटीएम करेंगे काम, मिलेंगे आपको 500 और 2000 के नए और करारे नोट

उन्होंने कहा, 'मुझे एक बात साफ करने दीजिए, 100 रुपये, 50 रुपये और अन्य नोटों की कानूनी वैध्यता वही है और आगे भी जारी रहेगी। इन्हें लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें।'

गौरतलब है कि केंद्र ने मंगलवार मध्यरात्रि से 500 व 1000 रूपये के नोट का प्रयोग अवैध घोषित कर दिया था। ये कदम कालेधन को रोकने और जाली नोट पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया। इसकी जगह सरकार ने गुरूवार को 500 रुपये और 2,000 रुपये के नए नोट जारी कर दिए है।