logo-image

2015 में अमेरिका का 40 फीसदी युवाओं को पंसद आया परिवार का साथ

पश्चिमी देशों के कल्चर के विपरीत 2015 में तकरीबन 40 फीसदी युवाओं ने अपने परिवार के साथ ही रहना पंसद किया।

Updated on: 23 Dec 2016, 10:18 PM

नई दिल्ली:

एक सर्वे के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पश्चिमी देशों के कल्चर के विपरीत 2015 में तकरीबन 40 फीसदी युवाओं ने अपने परिवार के साथ ही रहना पंसद किया। जो पिछले 75 सालों में सबसे उच्च प्रतिशत दर है।

क्रिश्चियन साइंस मॉनिटर के अनुसार, आर्थिक कारणों से युवा अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। फ्लैट के किराये में वृद्धि, कम मजदूरी मिलना, छात्र ऋण और रोजगार पाने में कठिनाई जैसी समस्याओं के चलते युवा अपने परिवार के साथ ही रहना पसंद कर रहे हैं।

रीयल एस्टेट से संबंधित कंपनी ट्रलिया द्वारा कराए गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि 1940 के बाद से 2015 में सबसे ज्यादा अपने परिवार के साथ युवाओं के रहने के प्रतिशत में इजाफा हुआ है। बड़े पैमाने पर 18-34 साल की आयु के बीच के अमेरिकी अपने माता-पिता, भाई-बहनों या रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।