logo-image

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक दिसंबर की तिमाही में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक दिसंबर की तिमाही में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

Updated on: 02 Dec 2016, 07:46 PM

highlights

  • दिसंबर की बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती कर सकता है 
  • सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है

New Delhi:

नोटबंदी के बाद आर्थिक वृद्धि में कमी आने की आशंका को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते होने वाली समीक्षा बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती कर सकता है। रिजर्व बैंक की अगली समीक्षा बैठक 7 दिसंबर को होगी।


रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2016-17 में भारत के जीडीपी में गिरावट आने की आशंका है और यह कम होकर 7 फीसदी के नीचे जा सकती है। नोटबंदी के बाद जहां कई रेटिंग एजेंसियां 2016-17 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान में कटौती कर चुकी है।

हाल ही में फिच ने भारत के जीडीपी अनुमान में कटौती की है। मॉर्गन स्टैनली और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के बाद रेटिंग एजेंसी फिच ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। फिच ने इससे पहले वित्त वर्ष 2016 के लिए 7.4 फीसदी जीडीपी का अनुमान जाहिर किया था।

वहीं संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी 2016-17 के लिए 7.6 फीसदी जीडीपी अनुमान जाहिर किया गया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट बताती है कि एशिया प्रशांत में भारत की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा होगी और यह चीन के साथ मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देता रहेगा।

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में जीडीपी में आई गिरावट और नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े असर के बाद ग्रोथ रेट में कमी आ सकती है। इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने अक्‍टूबर में रीपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती की थी।

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुई करीब 9 लाख करोड़ रुपये की रकम के बाद आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ी है।