logo-image

नोटबंदी पर विपक्ष का तंज, जानिए किसने क्या कहा

नोट बंद करने के फैसले के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहा है।

Updated on: 16 Nov 2016, 09:05 PM

नई दिल्ली:

नोट बंद करने के फैसले के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहा है। कोई इसे आर्थिक अपातकाल कह रहा है तो कोई इसे फैसले को जनता को भिखारी बनाने वाला बता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट अवैध घोषित किया था।  

 

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार के नोटबंदी के कदम को गलत बताया और कहा, 'ऐसे हज़ारों इलाक़े हैं, जहां बैंकिंग या डाक घर सेवाएं नहीं हैं। वहां के लोग क्या करेंगे? नोटबंदी के इस फ़ैसले ने लोगों को भिखारी बना दिया है। ATM का मतलब हो गया है आएगा तभी मिलेगा।'

बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

नोटबंदी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि नोटबंदी पर फैसला लेने से पहले सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। पूरे देश में आर्थिक इमरजेंसी और भारत बंद जैसा माहौल है। लोग परेशान हैं, कई लोगों की मौत भी हुई है। अस्पतालों में भी लोगों का बुरा हाल है। किसानों के पास बीज और खाद खरीदने तक के पैसे नहीं है। लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में दिक्कत आ रही है।

आनंद शर्मा
आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री हमें बताएं कि आपको कौन धमका रहा है, कौन आपको मारना चाहता है, संसद को बताएं, हम इसे बर्दास्त नहीं कर सकते। अगर प्रधानमंत्री की जान को खतरा है तो पूरा सदन इसकी निंदा करता है।'

राम गोपाल यादव
राम गोपाल यादव

मोदी के इस फैसले से पूरा देश त्रस्त हो गया है। लोग अपने पैसे निकालने के लिये बैंकों की कतार में लगे हुए है, लेकिन घंटों कतार में लगने के बाद भी लोगों को अपने ही पैसे नहीं मिलते है। यादव का कहना है कि बैंकों में लगी कतार में गरीब और मजदूर लोग ही है, अमीर तो अपना धन खपाने का रास्ता ढूंढ रहे हे।'

प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की तुलना गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर जैसे नेताओं के साथ कर दी है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा नहीं किया था। जिसने किया मैं उसका नाम ले रहा हूं बस। गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर। चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।