नई दिल्ली:
तीन तलाक के मुद्दे पर पीड़ित महिलाओं का दर्द सामने आ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की ट्रिपल तलाक की पीड़ित महिला ने इंसाफ न मिलने पर खुदकुशी की धमकी दी है।
शामिया जहाँ नाम की इस महिला का एक वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक मामले में इंसाफ की गुहार कर रही है।
शामिया जहाँ वीडियो में कह रही है, 'मेरे अनुभव के बाद मुझे लगता है कि हिंदु धर्म अपनाना ज़्यादा बेहतर है क्योंकि वहां ऐसी चीज़ें नहीं होती, या फिर दूसरा रास्ता आत्महत्या का है। मैंने बहुत सहा है।'
शामिया जहाँ को उनके पति आसिफ ने गादरपुर पुलिस स्टेशन के अंदर ट्रिपल तलाक दिया था। जहाँ की 12 साल पहले उनके पति ने 4 साल की शादी के बाद तीन तलाक दे दिया था।
हालांकि परिवार के लोगों के समझाने के बाद और 40 दिन के हलाला पीरियड के बाद वो फिर साथ रहने लगे। लेकिन उसके बाद वो उसे प्रताड़ित करने लगा जब उसने यह शिकायत गादरपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की तो उसने उसे पुलिस स्टेशन के अंदर तीन बार तलाक बोल कर फिर दोबारा तलाक दे दिया।
बता दें कि तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट में जारी 6 दिन की लगातार सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
अब देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले पर लगी हुई हैं। वहीं, गुरुवार को हुई आखिरी दिन की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता सायराबानो के वकील ने तीन तलाक को पाप बताया था।
Udham Singh Nagar: #TripleTalaq victim threatens to commit suicide if not given justice, requests PM Modi & & the Supreme Court #Uttarakhand pic.twitter.com/tyIAWudSEp
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
लगातार छह दिन चली इस सुनवाई पर पूरा देश टकटकी लगाए देखता रहा। मुस्लिम समुदाय की आस्था से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह महिलाओं के हितों से भी जुड़ा हुआ है।
तीन तलाक: जानें सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कब क्या हुआ
गुरुवार को तीन तलाम मामले की सुनवाई के छठे और आखिरी दिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिेया है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह का सामने आया हैरतअंगेज लुक, वायरल हुई तस्वीरें