logo-image

पीएम का यूपी सीएम पर हमला- सीएम अखिलेश बिजली देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं मिल रही

बस्ती से पहले मोदी ने बहराइच में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में मोदी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

Updated on: 23 Feb 2017, 05:08 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बस्ती में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बीच गुरुवार चौथे चरण का मतदान जारी है।

बस्ती से पहले मोदी बहराइच में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में मोदी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

बरहाइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश के गधे वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि गधा तो प्रेरणा देता है और मालिक का वफादर भी होता है। साथ ही मोदी ने अखिलेश सरकार पर चटकी लेते हुए कहा कि सपा सरकार में तो भैंस भी खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है।

लाइव अपडेट्स: 

मैं अपने लिए नहीं अपनों के लिए लड़ रहा हूं, 125 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है

जिन लोगों ने गरीबों को लूटा था उनका 8 नवम्बर की रात में पसीना छूट गया, मैं न रूकने वाला हूं, न थकने वाला हूं और ना ही चूकने वाला हूं

हम चाहते हैं कि गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधा मिले, हमने स्टेंट के दाम कम कर दिया है इससे गरीबों को फायदा होगा 

ये सरकार गरीबों, किसानों, माताओं और बहनों की रक्षा के लिए है, इसलिए हम यह उनका अधिकार दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं

3 साल में हमने 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा, जिससे गरीब मांओं को धुंए से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके

हमने तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरी के लिये इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म कर दी, इससे भ्रष्टाचार कम हुआ है

यूपी में अपराधियों के डर से कोई कारोबारी यहां कंपनी नहीं लगाता, युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते और राज्य का विकास भी नहीं हो पाता

उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ काफी ऊपर है। शाम होने के बाद महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। ईमानदार नागरिकों को परेशान किया जा रहा है

हमने महज दो साल में 1300 से ज्यादा गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम किया, अखिलेश की सरकार तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई

अखिलेश यादव चौराहे पर खड़े होकर 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं लेकिन हजारों गांव या शहरों को बिजली नहीं मिल रही

पहले यूरिया फैक्टरी से निकलकर कारखानों में चला जाता था और किसानों के नाम से बिल फाड़ा जाता था, हमने नीम कोटिंग कर समस्या का समाधान कर दिया

उत्तर प्रदेश को किसान विरोधी सरकार नहीं चाहिये

आज़ादी के बाद पहली  बार हमने फसलों के लिये सबसे बड़ी बीमा योजना लेकर आए हैं  

13 मार्च को एक विजय की होली होगी, नई सरकार का गठन होगा और वह जो सबसे पहला फैसला करेगी तो वह छोटे किसानों का कर्ज माफ करना होगा

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों को उनका बकाया दे दिया जाएगा और इसकी स्थायी व्यवस्था की जाएगी

गन्ना किसानों के हितों की रक्षा करने  के मामले में राज्य सरकार चुप क्यों है। किसानों को इतनी परेशानी का सामना क्यों करना  पड़ रहा है? 

कुछ लोग मान बैठे हैं कि 5 साल बसपा रहेगी तो अलगे पांच साल सपा रहेगी, सपा-बसपा-कांग्रेस की तिकड़ी से राज्य की जनता को छुटकारा पाना होगा

जो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हों, एफआईआर के बाद गिरफ्तार करने की जगह वोट मांगते हों ऐसे लोग सत्ता में बने रहने के लायक नहीं

जो लोग जनता को अपने काम का हिसाब नहीं दे सकते उन्हें दोबारा वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है

उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब देना होगा कि उन्होंने जनता के कल्याण के लिये क्या किया है? जनता को ये जानने का अधिकार है

सपा को जनता ने अपना पवित्र वोट दिया, लेकिन उन्होंने कोई 'पवित्र' काम नहीं किया, पूरा पूर्वी उत्तर प्रदेश आज भी परेशानी झेल रहा है

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से किया बाहर, पार्टी विरोधी बयान के बाद लिया गया फ़ैसला