logo-image
लोकसभा चुनाव

Thailand Tour: सस्ते में मिल रहा विदेश घूमने का मौका, IRCTC ने लॅान्च किया टूर पैकेज

IRCTC Thailand Tour: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश में जाकर छुट्टियां बिताए. लेकिन कई बार बजट आड़े जाता है. जिसके चलते विदेश घूमने का सपना हमेशा के लिए सपना ही बनकर रह जाता है.

Updated on: 20 Nov 2023, 11:11 AM

highlights

  • खाना होटल से लेकर फ्लाइट के लिए खर्च करने सिर्फ इतने रूपए
  • दिसंबर के फर्स्ट वीक में शुरू होगा टूर पैकेज
  • टूर पैकेज के दौरान गाइड व सुरक्षा की भी जिम्मेदारी

नई दिल्ली :

IRCTC Thailand Tour: हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश में जाकर छुट्टियां बिताए. लेकिन कई बार बजट आड़े जाता है. जिसके चलते विदेश घूमने का सपना हमेशा के लिए सपना ही बनकर रह जाता है. यदि आपका मन भी विदेश घूमने जाने के लिए बेताब रहता है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. आईआरसीटीसी ने बहुत ही किफायती पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज के दौरान आपको खाने-पीने व ठहरने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी की ओर सभी सुविधाओं आपको पैकेज में इंक्लूड़ की गई हैं... 

यह भी पढे़ं : नौकरी का सपना देखने वालों के आए अच्छे दिन, इस सेक्टर में मिलेंगी 50,000 नई जॅाब्स

दिसंबर मिलेगा मौका
 दिसंबर माह घूमने के लिहाज से सबसे अहम माना जाता है. देश-विदेश सभी स्थानों पर इसी माह लोग घूमना पसंद करते हैं. इसलिए   Sparkling Thailand Ex Lucknow टूर पैकेज को भी दिसंबर के लिए ही डिजाइन किया गया है. साथ ही इस पैकेज का सबसे ज्यादा फायदा यदि किसी को होने वाला है तो उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ वालों को होने वाला है... आपको बता दें कि इसमें आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिल रहा है. पैकेज को 6 दिन और 5 रातों के लिए डिजाइन किया गया है. ताकि सैलानी आराम से पिकनिक का आनंद उठा सकें... 

यहां घूमने का मिलेगा मौका और इतना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी के मुताबिक पर्यटकों को पटाया जाने के बाद Coral Island, Alcazar Show, Nong Nouch Tropical Garden जैसी कई जगहों पर जाने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको लखनऊ से सीधे पटाया के लिए फ्लाइट मिलेगी. साथ ही वहां जाकर 4 सितारा होटल में रुकने की व्यवस्ता की गई है. पैकेज के खर्च की  बात करें तो यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर का भी लाभ मिलेगा. पैकेज में अकेले यात्रा करने पर 69,800 रुपये, दो लोगों को 60,300 रुपये और तीन लोगों को 60,300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.  यदि आप अपनी सीट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय में जाकर भी अपनी सीट बुक की जा सकती है...