logo-image

Pnb Bank Charges: पीएनबी के ग्राहकों को बड़ा झटका, अब मशीन में ATM कार्ड लगाने का भी देना होगा चार्ज

Pnb Bank Charges: अगर आप देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी के ग्राहक हैं तो आपके बुरी खबर है. क्योंकि अब एटीम मशीन यूज करते वक्त यदि आपके पैसे नहीं निकले तो भी ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा. ग्राहकों को अलर्ट करते हुए बैंक ने खुद अपनी आधिकारिक वेबसा

Updated on: 01 May 2023, 03:47 PM

highlights

  • 1 मई को देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक ने नियमों में किया बदलाव 
  • खाते में मिनिमम बैलेंस न रखना भी पड़ेगा महंगा

नई दिल्ली :

Pnb Bank Charges: अगर आप देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी के ग्राहक हैं तो आपके बुरी खबर है. क्योंकि अब एटीम मशीन यूज करते वक्त यदि आपके पैसे नहीं निकले तो भी ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा. ग्राहकों को अलर्ट करते हुए बैंक ने खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी शेयर की है. यानि अब फेल्ड हुई ट्रांजेक्शन, बैलेंस चैक करने के लिए मशीन में कार्ड लगाना सबका चार्ज लगेगा. बैंक के मुताबिक जितनी बार भी आप मशीन में कार्ड लगाएंगे. आपके खाते में चार्ज डिकेक्ट होगा. इसलिए एटीएम का यूज सोच-समझकर ही करें. 

यह भी पढ़ें : PM Fasal Bima Yojana: बारिश में फसल हो गई बर्बाद तो न हों परेशान, मिलेगा पूरा मुआवजा

इतना कटेगा एटीएम चार्ज 
आपको बता दें कि जितनी बार भी आप एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप करेंगे. उतनी ही बार प्रति स्वैपिंग आपके खाते से जीएसटी के साथ 10 रुपए कटेंगे.  साथ ही कुछ मिनिमम पैनेल्टी चार्ज भी देना होगा. यदि आपके खाते में बैलेंस है, लेकिन टेक्निकल कमी के चलते ट्रांजेक्शन फेल हो गई है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. शिकायत के 2 से तीन दिनों में आपका पैसा वापस आ जाएगा. साथ ही यदि आपका पैसा 3 दिनों में वापस नहीं आता है तो बैंक आपको 30  दिन तक प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से पे करेगा. लेकिन 10 रुपए जीएसटी के साथ आपके खाते से ट्रांजेक्शन के समय ही काट लिये जाएंगे. 

ये शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर्स 
यदि आपकी ट्रांजेक्शन किसी तकनीकि कारणों से फेल हो जाती है तो आप तुरंत इसकी शिकायत बैंक के टोल फ्री नंबर्स पर कर सकते हैं. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टोल फ्री नंबर्स  1800180222 और 18001032222 भी जारी किये हैं. इसलिए यदि आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो जरा सोच-समझकर ही एटीएम का इस्तेमाल करें. अन्यथा पर स्वैपिंग पर चार्ज देने के लिए तैयार रहें.