logo-image

Petrol Diesel Price: देश के इन राज्यों में रातोंरात महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट

Petrol Diesel Price: अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने की सोच रहे हैं तो पहले ईंधन का भाव जरूर पता कर लें क्योंकि कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं.

Updated on: 24 Apr 2024, 08:19 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में लंबे समय से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 24 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में वृ्द्धि देखी गई. ताजा अपडेट के अनुसार ग्लोबल मार्केट में आज कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गया है. इस दौरान ब्रेंट क्रूड 88.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहै है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 83.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में हुई बढ़ोतरी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Smoke Biscuit: क्या होता है स्मोक्ड बिस्किट? कहीं आपका बच्चा तो नहीं खा रहा यह नई चीज

इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 94.72 रुपए व 87.62 रुपए लीटर बनी हुई है. जबकि मुंबई में डीजल 92.15 रुपए तो पेट्रोल 104.21 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.94 रुपए लीटर व डीजल 90.76 रुपए लीटर बना हुआ है. वहीं, चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के दाम क्रमशः 92.34 रुपए व 100.75 रुपए लीटर हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro में शख्स ने कर डाली गंदी हरकत, महिला ने शेयर की तस्वीर तो शर्म से झुक गई सबकी नजरें

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Price 24 April 2024)

  • नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर