logo-image

UK में बिग बी का जादू, TRP में सलमान के Bigg Boss-12 को दी पटखनी

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का धमाल शुरु हो चुका है. रात 9 बजे घरवाले बिग बॉस जीतने का प्लान बनाते, गेम खेलते नजर आ रहे हैं. सवाल यह है कि क्या बिग बॉस पिछला टीआरपी रिकॉर्ड बरकरा रख पाएगा ? बिग बॉस 12 क्या 'कौन बनेगा करोड़पति' के टीआरपी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएगा ?

Updated on: 20 Sep 2018, 06:37 AM

नई दिल्ली:

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) का धमाल शुरु हो चुका है. रात 9 बजे घरवाले बिग बॉस जीतने का प्लान बनाते, गेम खेलते नजर आ रहे हैं. सवाल यह है कि क्या बिग बॉस पिछला टीआरपी रिकॉर्ड बरकरा रख पाएगा ? बिग बॉस 12 क्या 'कौन बनेगा करोड़पति' के टीआरपी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएगा ?

हालांकि अभी तक भारत की टीआरपी (TRP) नहीं आई, लेकिन हाल ही में यूके की टीआरपी रिपोर्ट सामने आई है. जिससे पता चलता है कि सलमान खान का शो बिग बॅास 12 अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 10 से सामने मात खा रहा है. अमेरिका में लोगों को बिग बॉस शो पसंद नहीं आ रहा है.

और पढ़ें : Bigg Boss season 12: 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा के 5 अनसुने किस्से, यहां पढ़ें

एक वेबसाइट BizAsiaLive.com की रिपोर्ट के मुताबिक के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति' की व्यूवरशिप 43,500 हैं। वहीं बिग बॉस 12 को 35500 व्यूवर्स मिले हैं. हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है. जैसे-जैसे बिग बॉस शो परवान चढ़ेगा आंकड़े बदल सकते हैं. अभी तो बिग बॉस शो को शुरु हुए कुछ ही दिन हुए हैं, जबकि कौन बनेगा करोड़पति कई सप्ताह से चल रहा है. इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

बता दें कि बिग बॉस 12 के पहले ही दिन से घरवालों के भी फूट पड़ती नजर आ रही है. टास्क को लेकर घरवाले एक-दूसरे की कमियां निकालते हुए खुद को दूसरों से ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट साबित करने में लगे हुए हैं.

और पढ़ें : Bigg Boss 12: दूसरे दिन श्रीसंत का चढ़ा पारा, बिग बॉस से पहले इस मशहूर रियलिटी शो से किया था वॉकआउट