logo-image

कपिल शर्मा ने वेबसाइट के एडिटर पर की भद्दी गालियों की बौछार, कॉल डिटेल रिलीज़

कपिल शर्मा अपने ट्वीट्स के बाद गंदी कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है।

Updated on: 07 Apr 2018, 03:25 PM

नई दिल्ली:

कपिल शर्मा अपने ट्वीट्स के बाद गंदी कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है।

हाल ही में कपिल और 'स्पॉटब्वॉय' वेबसाइट के एडिटर इन चीफ विक्की लालवानी के कॉल डिटेल्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

फोन पर कपिल बेहद भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई दे रहे है। इतना ही नहीं बल्कि शूट कैंसिल को लेकर आई खबरों पर जमकर अपना गुस्सा निकालते है।

वेबसाइट ने पूरी रिकॉडिंग रिलीज़ की जो कि बेहद चौंकाने वाला है। दर्शकों को अपनी कॉमेडी से लोट-पोट करने वाले कपिल शर्मा का यह अवतार सामने आने के बाद हर कोई चकरा गया है।

उन्होंने कहा, 'अपने बारे में छपी गलत खबरें को लेकर कॉल करते है। फोन पर कपिल कहते है कि मैंने यश राज की 'बैंक चोर' को रिजेक्ट कर दिया था और वो फ्लॉप हो गई।आपने कभी इसके बारे में क्यों नहीं लिखा। अगर तुम्हे पैसे चाहिए तो मेरे पास आओ न।'

उसके बाद कपिल गालियों की बौछार करना शुरू कर देते है और कहते हैं,  'तेरी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है...लिख ना इस पर तू ये सब लिखकर अपनी बेटी को बेच कर अमीर हो।'

जब विक्की कपिल को ऐसा न बोलने के बारे में कहते है तो कपिल और तिलमिला उठते है। बिना रुके गालियां देने के बाद कपिल के फोन से कोई और बात करने लगता है। विक्की के बार बार पूछने पर वे शख्स अपने आप को कपिल का भाई बताता है और लीगल टीम भेजने की धमकी देता है।

कपिल का यह रवैया बेहद हैरान कर देने वाला है। कपिल शर्मा ने अपने लिए मुश्किलें बड़ा ली है जिसके कारण उनके करियर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

और पढ़ें: गालियों की बौछार के बाद कपिल शर्मा ने पत्रकार पर लगाया वसूली का आरोप, दर्ज कराया केस

गौरतलब है कि  कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल से कल  अचानक गालियों की बौछार होने के कारण सब हैरान रह गए। पहले ट्वीट्स में सलमान खान की सज़ा के खिलाफ गुस्सा फूटा और फिर सिस्टम को भी जमकर कोसा।

इतना ही नहीं ट्वीट्स में फेक न्यूज पर मीडिया को लताड़ा और उनके शो को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर नाराज़गी जाहिर की। इन आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर कपिल शर्मा ने माफ़ी भी मांगी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया

और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला

ट्विटर पर माफीनामे के बाद कपिल ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था। मेरी टीम ने मेरे वो सभी ट्वीट डीलीट किए लेकिन मैं इस बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं। वो कुछ रुपयों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है। बेशर्म।'

हाल ही में कपिल ने पुलिस में अपने पूर्व मैनेजर और विक्की लालवानी के खिलाफ वसूली और बदनाम करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है

और पढ़ें: वेटलिफ्टर सतीश कुमार ने जीता गोल्ड, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई