logo-image

बंगाल पुलिस को कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका, NIA अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश

कोर्ट ने आगे कहा कि अगर बंगाल पुलिस NIA अधिकारियों से पूछताछ करना चाहती है तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करनी होगी. इसके लिए भी पुलिस को करीब 72 घंटे पहले नोटिस देना होगा.

Updated on: 10 Apr 2024, 03:13 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल पुलिस को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बंगाल पुलिस बनाम NIA के मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. उन्हें फिलहाल NIA अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय ने कहा है कि अगली सुनवाई तक बंगाल पुलिस एनआईए अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं करेगी. कोर्ट ने आगे कहा कि अगर बंगाल पुलिस NIA अधिकारियों से पूछताछ करना चाहती है तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करनी होगी. इसके लिए भी पुलिस को करीब 72 घंटे पहले नोटिस देना होगा. इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी. FIR में कई गलत जानकारी