logo-image

कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? आज हो सकता है फैसला... भाजपा नेता ने दी बड़ी हिंट

कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस एक सवाल ने अब राजस्थान का सियासी पारा गर्मा दिया है. पक्ष-विपक्ष के जहन में बस यही एक सवाल है...

Updated on: 12 Dec 2023, 06:44 AM

नई दिल्ली:

कौन बनेगा मुख्यमंत्री? छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस सियासी सवाल पर मचे बवाल के बाद, आखिरकार अब इसकी छोषणा कर दी गई है. ऐसे में अब पूरे देश को इंतजार है राजस्थान का... दरअसल बीते 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों की ऐलान कर दिया गया था, जिसमें भाजपा ने प्रचंड प्रदर्शन करते हुए, जबरदस्त जीत हासिल की थी. मगर इसके करीब 8 दिन बाद भी, आज की तारीख तक सूबे के सीएम का फैसला नहीं हो पाया है...

ऐसे में इस एक सवाल ने अब राजस्थान का सियासी पारा गर्मा दिया है. पक्ष-विपक्ष के जहन में बस एक ही सवाल है कि आखिर, कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री? हालांकि इसी बीच भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की एंट्री ने इस मामले में बड़ी हिंट दी है, चलिए जानते हैं... 

राजेंद्र राठौड़ ने किया बड़ा खुलासा...

गौरतलब है कि राजेंद्र राठौड़ ने कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, हालांकि उन्हें इसपर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. ये फैसला पूरी तरह से आलाकमान का ही होगा, मगर इस मामले में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है...

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि, आज यानि मंगलवार तक राजस्थान के नए मुख्यमंत्री जनता के समक्ष होंगे. इसके साथ ही खुद के मुख्यमंत्री बनने के कयास पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि, अगर वे मुख्यमंत्री बने हैं, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.

इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि, ये कमाल मोदी जी का है, जो हर कार्यकर्ता निष्ठा के साथ उनसे जुड़ा रहता है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को मौका दिया जाता है. 

राजस्थान में सीएम पद के लिए रशाकशी..

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से ही, हर किसी के जहन में यही सवाल था कि, आखिर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन विराजेगा? यूं तो भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इसकी दावेदारी कर रहे थे, मगर इनमें सबसे मजबूत थीं राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाली वसुंधरा राजे...  राजे से जुड़ी हाल ही में एक खबर भी आई थी, जहां उनके द्वारा पार्टी हाईकमान से 1 साल के लिए सीएम बनने की गुजारिश की गई थी. हालांकि इसपर ज्यादा खुलासे नहीं हो पाए... वहीं कुछ लोगों का अब भी कहना है कि, संभवत: भाजपा आलाकमान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही यहां भी एक्सपेरिमेंट कर सकती है.