logo-image

जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, रात भर हुई फायरिंग

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के भीमबेर गली और मांजाकोट सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया।

Updated on: 05 Feb 2018, 06:47 AM

highlights

  • भीमबेर, मंजाकोट और शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन
  • पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के चार जवान शहीद, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में चार सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए।

गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू के साथ तीन जवान शहीद हुए हैं। कैप्टन कुंडू के अलावा रायफलमैन शुभम सिंह, रायफलमैन रामअवतार सिंह और हवलदार रोशन लाल शहीद हुए हैं।

रक्षा विभाग के एक सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी के भिंबर गली सेक्टर में बगैर उकसावे के छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से आज (रविवार) शाम हमले किए।'

ये भी पढ़ें: मालदीव में राजनीतिक उठा पटक के बीच सेना ने संसद को घेरा

अभी भी इन इलाके में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय चौकियां प्रभावी और जोरदार तरीके से जवाब रही हैं।

इसके पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शाहपुर इलाके में पाकिस्तान ने रविवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें एक 15 साल की लड़की और एक सैनिक घायल हो गए थे।

माना जा रहा है कि घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता रहता है। भारी गोलीबारी के बाद नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इंडिया ओपन: फाइनल में पी वी सिंधु को झांग बेईवान से मिली हार