logo-image

Haryana: क्या बीजेपी और JJP के बीच पड़ी दरार? CM खट्टर का आया बड़ा बयान

Haryana: सीएम मनहोर लाल खट्टर ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंंधन को लेकर किसी तरह का मनमुटाव नहीं.

Updated on: 10 Jun 2023, 07:07 PM

चंडीगढ़:

Haryana:  हरियाणा में गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों दलों के बीच टकराहट सामने आ रही है. कयास लगाए जा रहे हैं ​कि जल्द ये गठबंधन टूट सकता है. हालांकि सीएम मनहोर लाल खट्टर ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं देखने को मिल रही है. 

गौरतलब है कि हरियाणा में अगले वर्ष लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इस बीच हरियाणा की भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने बीते दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोला था. इसे लेकर जेजेपी काफी नाराज है. इस मामले में खट्टर ने सफाई देते हुए कहा, प्रभारी संगठन तक सीमित होते हैं, सरकार के लिए नहीं.  उनके आगे दो चुनाव हैं. उसे ख्याल में रखकर उन्होंने बातें सोची होंगी. उसके बारे में बयान नहीं दिया जा सकता है.’

 

ये भी पढ़ें: सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा, पटना की बैठक से हमें नई दिशा मिलेगी- शरद पवार

मीडिया ने सीएम खट्टर से शनिवार को एक प्रेसवार्ता में गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कहा, ‘संगठन के काम की अपनी जगह है. सरकार की कार्यशैली अलग है. हम सरकार को चला रहे हैं. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.’ उन्होंने कहा,‘हमारा गठबंधन चुनावी बिल्कुल नहीं था. दोनों को एक दूसरे की जरूरत थी. यह गठबंधन जनहित में बना था. जनहित में ये काफी जरूरी होता है. पिछले चुनाव में बहुमत में कोई न था. बहुमत को तैयार करने के लिए यह समझौता हो सका. उस वक्त भाजपा के साथ निर्दलीयों ने भी साथ दिया.’