logo-image

शर्मसार हो गई रायपुर की सड़कें! युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, जानें क्या है मांग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया है. दरअसल ये प्रदर्शन फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सरकारी नौकरी हड़पने वालों के खिलाफ किया गया है.

Updated on: 18 Jul 2023, 06:23 PM

छत्तीसगढ़:

ऐसा प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश! खबर राजधानी रायपुर से हैं, जहां कुछ युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एक ऐसा प्रदर्शन जिसे देख सरकार का तो पता नहीं, मगर आम जन के होश जरूर उड़ गए. दरअसल मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सरकारी नौकरी हड़पने का है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के युवाओं ने निर्वस्त्र होकर विरोध-प्रदर्शन किया. न सिर्फ इतना, बल्कि ये नग्न प्रदर्शनकारी अपनी मांगे लेकर विधानसभा की ओर भी बढ़ने लगे...

फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सरकारी नौकरी पाने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, यही मांग लेकर जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के नग्न प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर कदम बड़ा रहे थे. हालांकि इसी बीच भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और नग्न प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते हुए हिरासत में ले लिया. बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र जारी है, ऐसे में ये युवा प्रदर्शनकारी इस नग्न अवस्था में विरोध-प्रदर्शन करने विधानसभा की तरफ बढ़ रहे थे... चलिए जानते हैं आखिर माजरा क्या है?

हमारी किसी ने न सुनी...

दरअसल रायपुर से वायरल हो रही तमाम तस्वीरों में, ये नग्न प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए मार्च निकालते नजर आ रहे हैं. साथ ही बार-बार ऊंचे स्वर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सरकारी नौकरी हड़पने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नग्न प्रदर्शनकारियों का कहा है कि खुद राज्य सरकार की जांच समिति ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक 267 सरकारी कर्मचारियों को पाया है, बावजूद इसके अबतक उनपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ये उनका पहला विरोध नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी वे फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भूख हड़ताल की थी, मगर उनकी किसी ने न सुनी. ऐसे में उन्हें मजबूरन नग्न होकर धरना देना पड़ रहा है. 

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में विधानसभा की ओर बढ़ते हुए, अश्लील तरीके से प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही इस मामले में तफ्तीश जारी है.