logo-image
लोकसभा चुनाव

बैडमिंटन: सायना नेहवाल और प्रणीत थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सायना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रणीत ने मलेशिया के ही इस्कांडर जुल्कारनेन को हराया।

Updated on: 02 Jun 2017, 07:39 AM

बैंकॉक:

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी.साई प्रणीत बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

दूसरी वरीय सायना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रणीत ने मलेशिया के ही इस्कांडर जुल्कारनेन को मात देते गुए अंतिम आठ में प्रवेश किया।

दूसरी वरीय सायना ने महिला एकल वर्ग में यिंग को सीधे गेमों में 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-11 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की हारुको सुजुकी से होगा।

प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग में जुल्कारनेन को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से परास्त किया। लेकिन सौरभ वर्मा और राइस उत्तेचथा राव के लिए टूर्नामेंट का सफर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: मनिका बत्रा और मौमा दास वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

पुरुष एकल वर्ग में सौरभ को फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज के हाथों 16-21 25-23 11-21 से मात खानी पड़ी। महिला एकल वर्ग में साई उत्तेचथा को थाइलैंड की पाट्टरासुडा चाइवान से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मिश्रित युगल में प्रजक्ता सावंत और उनकी मलेशिया के जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णनन को थाईलैंड की डेचापोल पुवारानकोरोह और सापसिरि को जोड़ी ने 21-10, 21-9 से मात दी।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: तमीम इकबाल के शतक ने Eng Vs Bangladesh मैच में लगाया रिकॉर्ड का चौका

यह भी पढ़ें: PICS: तुषार कपूर ने मनाया बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन, तैमूर को लेकर पहुंचीं करीना