logo-image

फ्रेंच ओपन: बोपन्ना-डाब्रोव्स्की मिश्रित युगल के फाइनल में

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडुवर्ड रोजर-वासेलिन को जोड़ी को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा।

Updated on: 07 Jun 2017, 10:05 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की ने बुधवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडुवर्ड रोजर-वासेलिन को जोड़ी को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा।

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में आंद्रिया और वासेलिन की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी को इस मैच को जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: धोनी सो रहे थे और जडेजा ने क्लिक कर ली सेल्फी, देखें

फाइनल में इस जोड़ी का सामना जर्मनी की एना ग्रोनफेल्ड और कोलंबिया के रोबर्ट फराह की जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान