logo-image

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: कोरिया को 5-4 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-4 से हराकर एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Updated on: 29 Oct 2016, 07:00 PM

नई दिल्ली:

भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-4 से हराकर एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दोनों टीमें चारों क्वार्टर का समय पूरा होने तक 2-2 के स्कोर पर बराबर थीं। इसके बाद शूटआउट राउंड की शुरुआत हुई। शूटआउट में पहले शूट का मौका भारत को मिला। इसमें भी भारत और कोरिया ने 2-2 गोल दाग कर स्कोर को 4-4 पर बराबर कर दिया। इसके बाद भारत ने पांचवे शॉट पर भी गोल दाग दिया। वहीं आखिरी मौके पर गोलकीपर श्रीजेश ने कोरिया टीम के हर मौके को विफल कर दिया। और इस तरह भारत फाइनल में पहुंच गया। 

भारतीय हॉकी टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक कुल 30 गोल दाग चुकी है।

चोट के बावजूद खेले गोलकीपर श्रीजेश-

सेमीफाइनल से पहले गोलकीपर श्रीजेश के टखने की चोट के बाद उनके इस मैच में खेलने पर अटकलें लगी हुईं थी। लेकिन पीआर श्रीजेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंन ने बताया था कि अगर श्रीजेश नहीं खेलते तो उनकी जगह आकाश चिक्ते को विकेट कीपिंग करते।