logo-image

किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज अपने नाम किया, मात्र 25 मिनट में जीता मैच

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फाइनल मुकाबले में 25 मिनट के अंदर ली ह्यून को 21-10, 21-05 से हराकर पुरुष सिंगल्स में शानदार जीत दर्ज की है।

Updated on: 22 Oct 2017, 10:36 PM

highlights

  • फाइनल मुकाबले में 25 मिनट के अंदर ली ह्यून को 21-10, 21-05 से हराकर पुरुष सिंगल्स में शानदार जीत दर्ज की
  • इससे पहले 1979 और 1980 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने इस टूर्नामेंट को जीता था

नई दिल्ली:

भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज अपने नाम कर लिया।

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 7 लाख 50 हजार डॉलर इनामी वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में 25 मिनट के अंदर ली ह्यून को 21-10, 21-05 से हराकर पुरुष सिंगल्स में शानदार जीत दर्ज की है।

किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन को जीतने के साथ ही साल का तीसरा सुपर सीरीज अपने नाम कर लिया। श्रीकांत ने इससे पहले इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम किया था।

श्रीकांत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में ये आसान जीत हासिल की है। एक ही साल में चार सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय हैं।

इससे पहले पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में श्रीकांत ने शनिवार को हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को 21-18, 21-17 से मात दी थी।

श्रीकांत ने पहली बार अपने करियर में डेनमार्क ओपन का खिताब जीता। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1979 और 1980 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने इस टूर्नामेंट को जीता था।

और पढ़ें: Asia Cup Hockey 2017: 10 साल बाद भारत ने किया हॉकी एशिया कप पर कब्जा