logo-image
लोकसभा चुनाव

बैडमिंटन: सायना नेहवाल थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में, बी साई प्रणीत भी अंतिम चार में पहुंचे

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल थाइलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड 2017 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सायना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जापान की हारुको सुजुकी को हराया।

Updated on: 02 Jun 2017, 06:07 PM

नई दिल्ली:

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल थाइलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड 2017 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सायना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जापान की हारुको सुजुकी को 21-15, 20-22, 21-11 से हराया।

सायना का मुकाबला अब सेमीफाइनल में चौथी वरीय थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगपान से होगा। वहीं, टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भी बी साई प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

बहरहाल, सायना ने पहले गेम में 11-3 की शानदार बढ़त बनाई और फिर 21-15 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में उनकी जापानी प्रतिद्वंद्वी ने जरूर मुकाबला किया और सायना को कड़ी टक्कर दी। एक मौके पर 20-20 की बराबरी के बाद सुजुकी ने इस गेम को 22-20 से इसे अपने नाम किया।

तीसरे और आखिरी गेम में सायना नेहवाल ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया और 21-11 से आसान जीत दर्ज की। इससे पहले बी. साई. प्रणीत ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को मात देते हुए थाइलैंड ओपन में सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया मैदान पर मिल रही प्रैक्टिस सुविधाओं से नाखुश

प्रणीत ने वांगचारोएन को 21-16, 21-17 से मात दी। यह मुकाबला 50 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में प्रणीत का सामना फ्रांस के ब्राइस लेवेरेडेज और डेनमार्क के जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें: #IIFA2017: सलमान-कैटरीना के साथ आलिया करेंगी परफॉर्म, करण जौहर करेंगे होस्ट

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तानी 'शेर' मोहम्मद आमिर पर भाड़ी पड़ेगा भारत का 'बब्बर शेर' भुवनेश्वर कुमार