logo-image

IPL 2024 : 1 रन बनाते ही विराट कोहली करेंगे बड़ा कारनामा, CSK के खिलाफ बनाएंगे महारिकॉर्ड

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बनाते नजर आएंगे...

Updated on: 22 Mar 2024, 12:50 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Virat Kohli Record : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक ओर होंगे नए नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, वहीं उनके सामने होगी फाफ डु प्लेसिस की RCB. लेकिन, इस मैच में 1 रन बनाते ही विराट कोहली एक बड़ा कारनामा कर देंगे. वह CSK के खिलाफ कारनामा कर दिखाएंगे...

Virat Kohli के नाम होगा रिकॉर्ड

विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. अब आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यदि विराट कोहली पहला रन बनाते ही स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, विराट ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ T20 मैचों में 999 रन बनाए हैं. इसमें विराट द्वारा चैंपियंस लीग में बनाए गए रन भी शामिल हैं. एक रन बनाते ही सीएसके के खिलाफ टी20 मैचों में 1000 रन पूरे कर लेंगे.त

मौजूदा समय में विराट ने चेन्नई के खिलाफ 985 रन बनाए हैं. ऐसे में 15 रन बनाते ही वह CSK के खिलाफ एक हजार रन पूरा कर लेंगे. इसी के साथ वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले सिर्फ शिखर धवन ही ऐसा कर पाए हैं. धवन ने IPL में सीएसके के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं. आइए आपको बताते हैं किन बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए हैं सर्वाधिक रन...

शिखर धवन- 1057 रन

विराट कोहली- 985 रन

रोहित शर्मा- 791 रन

दिनेश कार्तिक- 675 रन

डेविड वॉर्नर- 644 रन

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : इस ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं CSK vs RCB मैच, बस करना होगा ये काम

चेपॉक में खराब है RCB का रिकॉर्ड

इस चेपॉक में RCB vs CSK के बीच 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 बार आरसीबी को हार मिली है और सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल की. जी हां, 2008 यानि 16 साल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में पहली व आखिरी बार CSK को हराया था. इसके बाद से जब-जब CSK vs RCB मैच हुए, तब-तब चेपाक में बैंगलोर को हार मिली.