logo-image

RR vs DC Live : दिल्ली ने जीता टॉस, राजस्थान पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग11

RR vs DC Live : आईपीएल 2024 का 9वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने है.

Updated on: 28 Mar 2024, 07:01 PM

नई दिल्ली:

RR vs DC Live : राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 9वां मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं अब राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. जहां एक ओर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान पहला मैच जीतकर आ रही है. वहीं ऋषभ पंत की टीम दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, फिर भी नाराज हुए युवराज सिंह, कहा लातों के भूत...

राजस्थान बनाम दिल्ली हेड टू हेड (RR vs DC Head to Head Records)

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दिल्ली को 13 मैचों में जीत मिली. जबकि14 मैच राजस्थान ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अबतक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है और 2 मैच में दिल्ली को जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: MI की हालत देख रोहित शर्मा को संभालनी पड़ी कप्तानी, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर भेजा