logo-image

MI vs CSK, Highlights: मुंबई इंडियंस ने 10 विकेट से चेन्नई को हराया

शारजाह में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है

Updated on: 23 Oct 2020, 10:53 PM

नई दिल्ली:

शारजाह में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings ) को 10 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 68 रन जबकि क्विंटन डि कॉक ने 46 रनों की पारी खेली.  आईपीएल 2020 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 52 रन जबकि मुंबई की ओर से ट्रेट बोल्ट ने चार विकेट अपने नाम किए.

 

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

ट्रेट बोल्ट को मैन ऑफ दै मैच चुना गया. चेन्नई की इस हार के बाद उनके प्ले ऑफ के सभी रास्ते बंद हो गए हैं.

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने 10 विकेट से चेन्नई को हराया

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स तक मुंबई 112/0


 

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स तक मुुंबई इंडियंस का स्कोर 108/0

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

ईशान किशन का कैच छूटा, गायकवाड़ ने छोड़ा कैच

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने पूरा किया अर्धशतक

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स तक मुंबई इंडियंस 74/0

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर तक 64/0

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

डि कॉक और ईशान किशन की विस्फोटक पारी जारी

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स तक मुंबई 52/0

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

5 ओवर्स में 47 बिना किसी नुकसान पर मुंबई

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

MI का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर, क्रीज पर ईशान किशन और डि कॉक

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

मुंबई का स्कोर 3 ओवर में 22 रन 

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

मुंबई का स्कोर 2 ओवर के बाद 17/0

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस पहले ओवर तक 8/0

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

डि कॉक ने दीपक को एक के बाद एक दो चौके लगा दिए

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

चेन्नई ने 20 ओवर्स में बनाए 114 रन, मुंंबई को 115 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

सैम करन ने अपना अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 100 रन पूरे किए

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

18 ओवर्स तक 93/8 पर चेन्नई सुपर किंग्स , सैम करन और इमरान ताहिर क्रीज पर 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

18वें की ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन ने चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

17 ओवर्स तक चेन्नई 82 /8

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

16 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 73/8

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स 15 ओवर्स तक 71/8 पर आठ, सैम करन से CSK को उम्मीद

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स के आठ विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 71 रन है

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

कुल्टर नाइल ने शार्दुल ठाकुर को 11 रनों पर पवेलियन भेजा

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स के बाद चेन्नई ने बनाए 67/7

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंजबाजी का मोर्चा संभालने क्रुणाल पांड्या आए.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

मुश्किल में चेन्नई सुपरकिंग्स 13 ओवर्स तक गिरे सात विकेट स्कोर 63 रन 

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स 60/7, सैम करन 22 रनों पर नाबाद, ठाकुर 5 रन 

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाए 56/7, सैम करन और ठाकुर क्रीज पर 

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाए 52/7  शार्दुल ठाकुर और सैम करन क्रीज पर

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 44/7 

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

 चेन्नई सुपरकिंग्स का 7वां विकेट गिरा, स्कोर 43/7

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

सैम करन ने राहुल चाहर को 8.3 ओवर में छक्का लगाया

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाए 32/6, सैम करन और दीपक चाहर क्रीज पर मौजूद 

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

एम एस धोनी चेन्नई की पारी को संभाल ही रहे थे कि राहुल की गेंद पर वो कैच थमा बैठे, छह ओवर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स तक चेन्नई का स्कोर 30/6

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

चेन्नई को धोनी के रुप में लगा छठा झटका

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

6 ओवर्स में चेन्नई 24/5

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

चेन्नई को पांचवां झटका, जडेजा भी आउट

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

5 ओवर्स तक चेन्नई का स्कोर 21/4

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकला चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पहला चौका. बुमराह की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 3 रनों के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट.

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

डु प्लेसिस के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसिस भी आउट. ट्रेंट बोल्ट को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों पर हावी हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज. दबाव में धोनी की टीम.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 3/3.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी ने बाउंसर के साथ नहीं की कोई छेड़खानी.

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह के पास हैट्रिक का मौका, सामने क्रीज पर हैं महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर आउट हुए नारायण जगदीशन.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा दूसरा झटका, रायडू आउट

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

पहले ओवर तक चेन्नई 0/1

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड़ शून्य पर आउट

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा बाहर, सौरभ तिवारी को मौका

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला