logo-image

IPL 2024 : इस ऐप पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं CSK vs RCB मैच, बस करना होगा ये काम

IPL 2024 Live Streaming Details : आइए आपको बताते हैं कि आप चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले ओपनिंग मैच को कब और कहां देख सकते हैं?

Updated on: 22 Mar 2024, 12:10 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Live Streaming Details : इंडियन प्रीमियर लीग के आते ही भारत में माहौल ऐसा हो जाता है, जैसे त्यौहार है. इस क्रिकेट के त्यौहार को फैंस दिल से मनाते हैं. अब 10 टीमें पूरी जी-जान लगाकर ट्रॉफी की रेस में आगे भागना चाहेंगी. 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि आप ये मैच कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे? 

कितने बजे से शुरू होगा मैच?

IPL 2024 में वैसे तो सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. लेकिन, टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 8 बजे से शुरू होगा. चूंकि, इससे पहले 6.30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसलिए आप 6.30 बजे से लुत्फ उठा पाएंगे. 

कहां देख सकते हैं मैच?

यदि आप स्टेडियम जाकर IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला पहला मैच देखने वाले हैं, तो ठीक है. लेकिन, अगर आप घर पर ही टीवी पर इस मैच को देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप LIVE देख सकते हैं. 

फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?

CSK vs RCB मैच को आप मुफ्त में भी देख सकते हैं. जी हां, आप अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. बता दें, आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच से ठीक पहले CSK का कप्तान बदल गया है. अब फाफ डु प्लेसिस के सामने एमएस धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ मैदान पर टॉस के लिए आएंगे. चूंकि, फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. 

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ये स्टार्स

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इस सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान परफॉर्म करते नजर आएंगे. लगभग हर सीजन के पहले मैच से पहले BCCI ओपनिंग सेरेमनी अरेंज करती हैं, जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज परफॉर्म करते हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : CSK vs RCB मैच में बिलकुल फ्रेश होगी चेपॉक की पिच, जानें किसे मिलेगा फायदा