logo-image

IPL 2024 Auction : 50 लाख की बेस प्राइज वाले इन 2 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, रातों-रात बनेंगे करोड़पति

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 में शामिल होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट बेस प्राइज के साथ जारी हो चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 2 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिनपर बड़ी बोली लग सकती है...

Updated on: 16 Dec 2023, 01:06 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिया में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इस बीच आईपीएल ने आधिकारिक तौर पर  बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में शामिल होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना नाम भले ही 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ड्राफ्ट किया है, मगर ऑक्शन हॉल में उनके लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिलना तय ही है और वह बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं...

1- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र 

न्यूजीलैंड के स्टार युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र ने IPL 2024 ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है. वह पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 में जमकर रन बरसाए थे और वह कीवी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इस दौरान उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 64.22 के औसत से 578 रन बनाए थे. भले ही कीवी टीम ट्रॉफी ना जीत सकी हो, मगर रचिन के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

माना जा रहा है कि रचिन का नाम आते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किसी भी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. वैसे तो रचिन न्यूजीलैंड से हैं, मगर वह भारतीय मूल के हैं और उनके पिता बेंगलुरु से रहे हैं. ऐसे में वह RCB के लिए लोकल बॉय की तरह होंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Rachin Ravindra : IPL 2024 ऑक्शन में उतरे रचिन रविंद्र, तो ये फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली

2- शिवम मावी

भारतीय युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज करके ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. ऐसे में अब वह IPL 2024 के ऑक्शन में शामिल 50 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियां पीछे जाएंगी. चूंकि, इनके पास काफी वैरिएशन है और वह घरेलू सरजमीं से काफी अच्छी तरह परिचित हैं. बता दें, मावी ने अब तक आईपीएल में 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3140 के औसत और 21.63 की स्ट्राइक रेट से 30 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें : Rachin Ravindra : 25 की उम्र में रचिन रविंद्र ने किया वो कारनामा, जो तेंदुलकर भी नहीं कर पाए