logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023: RCB के इस बॉलर ने फेंका है सबसे ज्यादा डॉट बॉल, यहां देखें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट

सिराज ने इस सीजन में अब तक 7 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए है. इस दौरान उनका 17.50 का औसत रहा है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने के मामले में गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर हैं.  शमी ने अब तक 5 म

Updated on: 18 Apr 2023, 06:17 PM

नई दिल्ली:

Most Dot ball in IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. इस सीजन कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद का कमाल का प्रदर्शन रहा है. सिराज टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 20 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 69 गेंदें यानी 11.3 ओवर डॉट फेंके हैं. सिराज अब तक 50 प्रतिशत से अधिक डॉट बॉल फेंक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक वो 8 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के 4 मई वाले मैच में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप-5 बॉलर

सिराज ने इस सीजन में अब तक 7 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए है. इस दौरान उनका 17.50 का औसत रहा है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने के मामले में गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर हैं.  शमी ने अब तक 5 मैचों में 20 ओवर फेंके है. इसमें से कुल 65 डॉट बॉल यानी 10.5 ओवर डॉट फेंके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं. 

  • मोहम्मद सिराज (सनराइजर्स हैदराबाद)- 5 मैच, 20 ओवर, 69 डॉट बॉल, 8 विकेट
  • मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)- 5 मैच, 20 ओवर, 65 डॉट बॉल, 10 विकेट.
  • मार्क वुड (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 4 मैच, 16 ओवर, 48 डॉट बॉल, 10 विकेट
  • अल्ज़ारी जोसेफ (गुजरात टाइटंस)- 5 मैच, 19 ओवर, 48 डॉट बॉल, 7 विकेट
  • अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 5 मैच, 17 ओवर, 45 डॉट बॉल, 8 विकेट

मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर 

मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वह आईपीएल में अब तक 70 मैच खेल चुके हैं. इन 70 मैचों में 8.63 की इकोनॉमी से उन्होंने 67 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान इनका 31.21 का औसत रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में कौन है सबसे आगे? किसकी बढ़ी मुश्किलें, जानें प्वाइंट टेबल का हाल