logo-image
Live

SRH Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 20वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Updated on: 22 Apr 2018, 08:19 PM

नई दिल्ली:

अंबाती रायडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 54) के इस सीजन में पहले अर्धशतकों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं। 

इस पारी में हैदराबाद के लिए राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। चेन्नई के बल्लेबाज रायडू रन आउट हुए। 

रायडू ने अपनी पारी में खेली गईं 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए, वहीं रैना ने 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। 

IPL 2018 LIVE SCORE SRH VS CSK

LIVE अपडेट्स 

# चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया।

# पठान का भी विकेट गिर गया है। हैदराबाद को ये छठा झटका लगा है। अब राह मुश्किल लग रही है। जीत के लिए 8 गेंद पर 26 रन चाहिए।

#केन विलियमसन आउट हो गए। उन्होंने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली।

# 17 ओवर का खेल खत्म हो गया है।  हैदराबाद का स्कोर 141 रन हुआ है। अब जीत के लिए 42 रन चाहिए।

# यूसफ पठान भी लंबे-लंबे शॉट केलते दिख रहे हैं। हैदराबाद जीत के बेहद करीब जा रहा है। 24 गेंद पर 52 रन चाहिए।

# केन विलियमसन की बल्लेबाजी देख कर लग रहा है जैसे हैदराबाद के लिए जीत मुश्किल नहीं है। वह 80 रन पर पहुंच गए हैं। अब जीत के लिए 30 गेंद पर 66 रन चाहिए।

# केन विलियमसन का अर्धशतक पूरा हो गया है। वह शानदार बल्लेबाजी कर रह हैं। हैदराबाद अब जीत के लिए 43 गेंद पर 100 रन चाहिए।

# एक अच्छी सांझेदारी का अंत होता हुआ। शकिब अल हसन 24 रन बनाकर कर्ण शर्मा के शिकार बने हैं। जीत के लिए हैदराबाद को अब भी 57 गेंद पर 112 रन और चाहिए।

# आधा मैच यानी इस इनिंग्स के 10 ओवर ख्तम हो गए हैं। स्कोर 71/3 है। केन विलियमसन अपने अर्धशतक के करीब हैं।

# 9 ओवर का खेल खत्म हो गया है। जीत के लिए अब हैदराबाद को 66 गेंदों पर 123 रन चाहिए। 

# केन विलियमसन 31 और शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद ने 8 ओवर में 52 रन बनाया।

# 5 ओवर के बाद 28 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

# हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है। दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। चहर ने अपना तीसरा विकेट लिया है।

# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 22/2

# नए बल्लेबाज़ मनीष पांडे भी बिना खाता कोले चलते बने हैं। हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। दीपक चहर ने दोनों विकेट लिए हैं। स्कोर 11/2

# 2 ओवर के बाद हैदराबाद 10 रन 2 विकेट के नुकसान पर।

# पहले ही ओवर में हैदराबाद में पहला झटका लग गया है। रिकी भुई बिना खाता खोले हुए आउट। पहला ओवर मेडन विकेट ओवर रहा।

# 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद की टीम के ओपनर्स मैदान पर आ गए हैं। रिकी भुई-केन विलियमसन क्रीज पर आ गए हैं। पहले ओवर का खेल जारी। 

# 20 ओवर का खेल खत्म होने पर चेन्नई ने बनाए 182 रन। हैदराबाद को 183 रन का ल्क्ष्य।

# 19 ओवर के बाद चेन्नई ने 171 रन बना लिए हैं।

# सुरेश रैना का अर्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने 39 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

# रायडू के आउट होने के बाद अब चेन्नई के कप्तान धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं। उन्होंने एक जबरदस्त चौका लगाया है। स्कोर 157 पर 3 18 ओवर के बाद।

# अंबाती रायडू ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। उन्होंने 709 रन बनाए और रन आउट हो गए। चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा है।

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 137 रन हुआ है।

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 120 रन।

# अंबाती रायडू ने 14वें ओवर में रन की गति तेज कर दी है। इस ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। चेन्नई का स्कोर 14 ओवर में 106 रन।

# 13 ओवर के बाद चेन्नई ने बना लिए है 87 रन। रायडू 31 और रैना 33 रन पर खेल रहे हैं।

# 12वें ओवर में रैना ने एक गगन चुंबी छक्का लगाया। स्कोर 80 रन हुआ है। पिछले 4 ओवर में 40 रन बने है।

# 11 ओवर में चेन्नई ने 62 रन बनाए।

# 10 ओवर यानी आधा मैच खत्म हो गया है। चेन्नई के 54 रन बन गए हैं। अभ आखरी के 10 ओवर में कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की।

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 41/2 । रैना 11 रायडू 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

# 8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 37/2

# राशिद खान ने अपने पहले ही ओवर में फाफ डू प्लेसी को चलता किया। डू प्लेसी ने 11 रन बनाए।

# चेन्नई के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में असफल हो रहे हैं। 7 ओवर का खेल खत्म होने पर स्कोर 31/1।

# पावर प्ले का खेल खत्म हो गया है। 6 ओलर के बाद चेन्नई ने 27 रन बनाए 1 विकेट खोकर। 

# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# शेन वाट्सन के आउट होने पर सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए हैं। स्कोर 14/1

# मैच का पहला छक्का वाट्सन ने जड़ दिया है। इसकी अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने उन्हें आउट कर दिया। चेन्नई को पहला झटका लगा है। उन्होंने 15 गेंग खेलकर 9 रन बनाए।

# चेन्नई के सालामी बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत को देखते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन लगातार गेंदबाजी में बदलाव करते हुए दिख रहे हैं। तीसरा ओवर  शाकिब अल-हसन ने डाला और इस ओवर में भी रनों पर अंकुश लगा रहा। चेन्नई का स्कोर 3 ओवर के बाद 8/0

# हैदराबाद की तरफ से बिली स्टानलेक दूसरा ओवर डाला। इस ओवर में भी केवल 2 रन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज बना पाए। 2 ओवर का खेल खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4/0

# पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी करते हुए। भुवी ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए। 1 ओवर का खेल खत्म हुआ

# शेन वाट्शन और फाफ डू प्लेसी बल्लेबाजी करने आए हैं। पहले ओवर का खेल शुरू

# चेन्नई सुपरकिंग्स में भी एक बदलाव किया गया है। इमरान ताहिर आज टीम में नहीं हैं।फाफ डू प्लेसी को ताहिर की जगह टीम में लिया गया है।

#सनराइजर्स हैदराबाद प्लइेंग इलेवन अगर नजर डाले तो एक बदलाव है। शिखर धवन आज टीम का हिस्सा नहीं है। ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , केन विलियमसन (कप्तान),  यूसुफ पठान,  मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टानलेक, सिद्वार्थ कौल

# माना जा रहा है कि राजीव गांधी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है और काफी रन बनने की उम्मीद है। इस मैदान पर बॉउंड्री भी चोटी है।

#सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस जीत लिया है। हैदराबाद ने गेंदबाजी का फैसला किया है।

# आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह अंकतालिका में पहले नंबर पर आ जाएगी। अभी किंग्स इलेवन पंजाब 1 नंबर पर है।

टीमें : 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, रिकी भुई, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टानलेक और सिद्धार्थ कौल।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर।