logo-image
Live

DD VS KKR: दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन में आज अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उतरेगी।

Updated on: 27 Apr 2018, 11:52 PM

नई दिल्ली:

नए कप्तान श्रेयस अययर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट विकेट पर 164 रन पर रोककर 55 रन से मैच जीत लिया। 

कोलकाता के लिए आंद्रे रसैल ने 30 गेंदों पर तीन चैके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। रसैल और शुभम गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। 

दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि कोलकाता को सात मैचों में चैथी हार का सामना करना पड़ा है। 

दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लैन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिला। 

LIVE अपडेट्स

#दिल्ली ने  कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

# आखरी 3 ओवर में 77 रन चाहिए जीत के लिए।

# अब लगता है जैसे कोलकाता हार के करीब है। सांतवां झटका लग गया है। स्कोर 146/7।

# 14 ओवर का खेल खत्म हो गया है। कोलकाता को अब 6 ओवर में 91 रन चाहिए।

# 11 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अब कोलकाता को 8 ओवर में 116 रन चाहिए।

# दिनेश कार्तिक आउट, कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका

# 9 ओवर के बाद कोलकाता 77/4

# 7 ओवर का खेल ख्तम हो गया है। कोलकाता को अब भी जीत के लिए 157 रन चाहिए।

# कोलकाता ने एक और विकेट खो दिया है। नीतिश राणा एक और रन बनाकर आउट हो गए हैं।

# यह मैच अब कोलकाता के हाथों से फिसलता हुआ दिख रहा है। स्कोर 5 ओवर में 45 /3

# 20वे ओवर में दिल्ली ने 28 रन बनाए। दिल्ली का स्कोर 219 रन। कोलकाता को मिला 220 का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद दिल्ली ने 190 रन बना लिए हैं। आखरी ओवर में देखना होगा कितने रन बटोरती है दिल्ली।

# 18 ओवर के बाद दिल्ली ने बना लिए है 179 रन। 

# श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। 

# 16 ओवर के बाद स्कोर 143/3

# दिल्ली का तीसरा विकेट गिर गया है। ऋषभ पंत 0 पर आउट

# पृथ्वी शॉ अर्धशतक लगाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने शानदार 44 गेंद पर 62 रन की पारी खेली है।

# 13 ओवर का खेल खत्म हो गया है। दिल्ली का स्कोर 118/1

# 11 ओवर के बाद दिल्ली ने 94 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

# दिल्ली की टीम पूरी तरह नए अंजोद और जोश में दिख रही है। 9 ओवर का खेल खत्म हो गया है। दिल्ली ने 77 रन बना लिए हैं।

# कोलिन मुनरो VS 18 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दिल्ली का स्कोर 7 ओवर में 59/1। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं।

# पावर प्ले में दिल्ली ने शानदार केल केलते हुए बनाए 57 रन। 6 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 57/0

# दिल्ली इस मैच में अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है। पृथ्वी शॉ 19 और कालिन मुनरो 21 बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली का स्कोर 4 ओवर  के बाद 40 रन बिना कोई विकेट खोए।

# दिल्ली ने 2 ओवर में 13 रन बना लिए हैं।

#डेयरडेविल्स की पारी शुरू हो गई है। 1 ओवर का खेल खत्म होने तक स्कोर 3 रन हुआ है।

#दिल्ली ने दो बदलवा किए हैं। गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। दिल्ली ने विजय शंकर और कॉलिन मुनरो को मौका दिया गया है।

# कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग चुनी

टीम:


दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवातिया, लियाम प्लंकट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ट्रैंट बाउल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, शुभम गिल, मिशेल जॉनसन, पीयूष चावला, शिवम मावी और कुलदीप यादव।