logo-image

IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ 'भगवा जर्सी' पहनकर उतरेगी टीम इंडिया? BCCI ने बताया सच

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी? बीसीसीआई ने इसकी पूरी सच्चाई बता दी है...

Updated on: 09 Oct 2023, 05:17 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने विजयी शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की. लेकिन, सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का. इस बीच खबर आ रही थी कि टीम इंडिया 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच में भगवा रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. मगर, अब बीसीसीआई ने इस खबर की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी है....

Bhagwa Jersey पहनेगी टीम इंडिया?

14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी. मगर अब BCCI ने इस खबर की सच्चाई बताते हुए इस तरह के दावों को सिरे से नाकार दिया है. BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया, हम साफ तौर से ऐसे दावों को खारिज करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कोई भी दूसरी किट नहीं पहनने वाली है. इन खबरों का कोई आधार नहीं बल्कि किस की कल्पना है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में नील रंग की अपनी जर्सी में ही सारे मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें :

प्रैक्टिस किट का रंग है ऑरेन्ज

अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी पहनेगी, ऐसी खबर फैली कैसे. असल में, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस फोटोज सामने आई थीं, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑरेन्ज कलर की किट पहने हुए थे. इसी के बाद से ऐसी खबरें फैलीं की टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी पहनकर उतरने वाली है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस किट के रंग को लेकर काफी मीम्स भी वायरल हुए थे, जिसमें यूजर्स इस रंग का BJP से कनेक्शन लगाते दिखे थे.