logo-image

ENG vs NED : स्टोक्स का शतक और मलान की शानदार पारी, इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को दिया 340 रनों का लक्ष्य

ENG vs NED Live Score : इंग्लैड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 339 रन बनाए हैं.

Updated on: 08 Nov 2023, 05:51 PM

नई दिल्ली:

ENG vs NED : इंग्लैड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 339 रन बनाए हैं. अब नीदरलैंड्स को जीत के लिए 340 रन बनाने है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली है. वहीं डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए हैं. नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक ने 2-2 विकेट झटके. पॉल वैन मीकेरेन को एक सफलता मिली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 7वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जो 15 रन बनाकर आयर्न दत्त का शिकार बने. फिर दूसरे विकेट के लिए ओपनर डेविड मलान और जो रूट ने 85 (80 गेंद) रनों की साझेदारी की. इसके बाद जो रूट के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. रूट को 28 रनों पर वैन बीक ने बोल्ड किया. 

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell : वनडे की एतिहासिक पारी के बाद क्या वर्ल्ड कप में खेलना जारी रखेंगे मैक्सवेल? आया बड़ा अपडेट

इसके बाद डेविड मलान 74 गंदों में 87 रन बनाकर रनआउट हो गए. फिर हैरी ब्रूक 11 और कप्तान जॉस बटलर महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह इंग्लैंड ने 178 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद नंबर सात पर उतरे ऑलराउंडर मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रनों पर आउट हो गए. 

इसके बाद बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बीच 7वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई. फिर 49वें ओवर में क्रिस वोक्स 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे, जिन्हें बास डी लीडे ने अपना शिकार बनाया. इसी ओवर में की आखिरी गेंद पर डेविड विली 6 रन बनाकर आउट हुए. फिर 50वें ओवर में स्टोक्स 108 रनों शानदार शतकीय पारी खेल आउट हुए. गस एटकिंसन 2 और आदिल रशीद 1 रन पर नाबाद रहे. 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.