logo-image

INDvsENG 3rd ODI Playing 11 : ये 11 खिलाड़ी हो सकते हैं आज भारतीय टीम में!

INDvsENG 3rd ODI Playing 11 : आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आखिरी यानी तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाने वाला है.

Updated on: 17 Jul 2022, 08:31 AM

नई दिल्ली:

INDvsENG 3rd ODI Playing 11 : आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आखिरी यानी तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाने वाला है. सीरीज की बात करें तो दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरेंगी. आज के मैच में पता चल जाएगा कि वनडे सीरीज कौन अपने नाम कर ले जाने में सफल होता है. भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 100 रनों से मात दी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चाहेगी कि टी20 के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा किया जाए. लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली. आपको बताते हैं कि आज के मैच में क्या प्लेइंग 11 हो सकती है, जो भारत का सपना पूरा कर सकते हैं.

भारत की प्लेइंग 11 :

रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जडेजा 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद शमी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल.

इंग्लेंड की प्लेइंग 11 :

जेसन रॉय, 2 जॉनी बेयरस्टो, 3 जो रूट, 4 बेन स्टोक्स, 5 जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), 6. लियाम लिविंगस्टोन 7 मोइन अली, 8 डेविड विली, 9 क्रेग ओवरटन, 10 ब्रायडन कार्स, 11. रीस टॉपली.

भारत की टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड की टीम :

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली

अगर बात विराट कोहली की करें तो हर तरफ उनके गिरते हुए प्रदर्शन की चर्चा है. चाहे वह पूर्व खिलाड़ी हो या कोई क्रिकेट एक्सपर्ट हर कोई उन्हें सलाह देने में लगा हुआ है. इन सब को दरकिनार करते हुए इस महान खिलाड़ी को अपनी सोच के साथ आगे जाना होगा और उम्मीद करते हैं आज विराट कोहली का बल्ला खूब नहीं बल्कि धमाकेदार तरीके से बोलेगा.