logo-image

Tharoor on Surya: सूर्या के जरिए शशि थरूर ने साधा BCCI पर निशाना, पूछे संजू सैमसन टीम इंडिया में क्यों नहीं हैं?

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इस साल भी संजू सैमसन एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करते नजर आएंगे. संजू सैमसन के लिए यह सीजन बतौर बल्लेबाज काफी अहम साबित होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर में जगब बनान

Updated on: 23 Mar 2023, 09:34 PM

नई दिल्ली:

Shashi Tharoor on Suryakumar Yadav: टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या लगातार फ्लॉप साबित हुए. वह तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अब उनके इस खराब प्रदर्शन और तीन बार गोल्डन डक पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया पर निशाना साधा है और पूछा कि आखिर कब तक प्रतिभाशाली खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज गंवानी पड़ी. इतना ही नहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया से नंबर-1 का ताज छिन गया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: MS Dhoni ने शूट किया CSK का टाइटल ट्रैक, ड्वेन ब्रावो के साथ सीटी बजाते आए नजर

शशि थरूर ने सूर्यकुमार यादव के जरिए टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बेचारे सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीन बार गोल्डन डक के साथ एक अविश्वसनीय विश्व रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन अब यह पूछना अनुचित नहीं होगा कि वनडे क्रिकेट में 66 के औसत के साथ बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन के लिए 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करना अजीब पोजीशन थी. इसके बावजूद वह टीम में नहीं हैं, उसे और क्या करने की आवश्यकता है?' 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इस साल भी संजू सैमसन एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करते नजर आएंगे. संजू सैमसन के लिए यह सीजन बतौर बल्लेबाज काफी अहम साबित होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर में जगब बनाने के लिए संजू को आईपीएल के 16वें सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!