logo-image

IND vs PAK : 'दोनों देशों के बोर्ड हैं तैयार...' भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज पर आई बड़ी अपडेट

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर पीसीबी चेयरमैन ने प्रतिक्रिया दी है... आइए आपको बताएं उन्होंने क्या कहा...

Updated on: 12 Jan 2024, 03:30 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस के बीच अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. मगर, दोनों टीमें सालों से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़ती हैं, क्योंकि खराब राजनैतिक संबंधों के चलते 2012 के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. मगर, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बयान दिया है, जो क्रिकेट फैंस के लिए काफी पॉजिटिव है...

PCB अध्यक्ष ने दिया बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक वक्त था, जब दोनों देश एक-दूसरे का दौरा किया करते थे, लेकिन खराब राजनैतिक संबंधों के कारण ये बंद हो गया. साल 2012 में पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था और टीम इंडिया तो 2006 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी. इसके बाद से कई बार क्रिकेट के गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और कई क्रिकेटर्स ने खेलने को लेकर प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है, 'जहां तक भारत-पाकिस्तान सीरीज की बात है तो दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड एक-दूसरे के साथ खेलने के लिए रैडी हैं. बस सरकार से मंजूरी मिलने का ही इंतजार है.' 

ये भी  पढ़ें : David Warner : हैलीकॉप्टर से सीधे मैदान पर क्यों आए वॉर्नर? शाही एंट्री का वीडियो देख रह जाएंगे दंग

BCCI का क्या है रिएक्शन

PCB चेयरमैन द्वारा बयान दिए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मगर, कुछ वक्त पहले भारत के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर अपना रूख स्पष्ट किया था और कहा था कि बीसीसीआई यह तय कर चुका है कि जब तक बॉर्डर पर हमले और घुसपैठ खत्म नहीं हो जाते तब तक हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. 

ये भी  पढ़ें : Rohit Sharma : गिल की गलती से रन-आउट होने के बाद क्या बोले रोहित? बयान जीत लेगा आपका दिल....