logo-image

एस श्रीसंत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, स्पॉट फिक्सिंग में लगा है आजीवन बैन

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी।

Updated on: 05 Feb 2018, 07:43 AM

नई दिल्ली:

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी। श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें बीसीसीआइ द्वारा 2013 में आइपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन बैन लगा दिया था।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ के सामने इस मामले के आने के बाद उन्होंने इसे रोस्टर के अनुसार एक उपयुक्त पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। इस पीठ ने कहा कि इस मामले को पांच फरवरी को रोस्टर के मुताबिक उपयुक्त पीठ के समक्ष रखा जाएगा।

इससे पहले हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने 34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज पर एकल पीठ के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन बैन को निरस्त किया गया था।

केरल हाई कोर्ट ने इससे पहले श्रीसंत को बीसीसीआई के दायरे में आने वाली किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद श्रीसंत ने केरल कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है।

और पढ़ेंः इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधु को अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवान से मिली हार