logo-image
लोकसभा चुनाव

India vs England: विदेशी धरती पर जडेजा ने ठोका पहला शतक, 416 रन बनाकर भारत मजबूत स्थिति में

अपनी पारी में जडेजा ने 13 चौके लगाए. इसके साथ ही टीम इंडिया बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.

Updated on: 02 Jul 2022, 04:33 PM

लंदन:

Ravindra Jadeja Century  : ऋषभ पंत (Risabh Pant) के बाद अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार शतक ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Century) ने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाकर लंबे समय बाद धमाकेदार शुरुआत की है. जडेजा ने इस पांचवें टेस्ट मैच में शानदार 104 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में जडेजा ने 13 चौके लगाए. इसके साथ ही टीम इंडिया बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 338 रन से आगे खेलना शुरू किया और 416 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी

इससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने ऋषभ पंत (146) के साथ 222 रन की बेहतरीन साझेदारी की. जडेजा भारत के लिए संकटमोचक साबित हो रहे हैं. हालांकि इस मैच में ज्यादातर प्रसिद्धि ऋषभ पंत को मिल रही है, लेकिन जडेजा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए शानदार शतक ठोक डाला. कपिल देव, एमएस धोनी और हरभजन सिंह के बाद जडेजा चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 7 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए दो टेस्ट शतक बनाए हैं. जडेजा करीब दो महीने बाद वापसी कर रहे हैं. विश्व के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में तरजीह दी गई है और उन्होंने अहम पारी खेलकर अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही ठहराया है. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका आईपीएल 2022 लगभग फ्लॉप रहा था, लेकिन
टेस्ट टीम में उन्होंने बेहतरीन शतक ठोककर अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 


7 या उससे कम पर बल्लेबाजी करने वाले भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी : 

-वर्ष 1986 में कपिल देव

-वर्ष 2009 में एमएस धोनी

-वर्ष 2010 में हरभजन सिंह

-वर्ष 2022 में रविंद्र जडेजा