logo-image

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश का पहला ODI कल, Disney- Amazon पर नहीं बल्कि यहां देख पाएंगे मैच

भारत और बांग्लादेश सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नहीं होगी.

Updated on: 03 Dec 2022, 09:07 PM

highlights

  • मीरपुर में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
  • सोनी लिव पर देंख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग 

नई दिल्ली:

India vs West Indies Series: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (4 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से मीरपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2015 में वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. भारत को बांग्लादेश ने सीरीज में 2-1 से हराया था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. अब ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे से टीम में वापसी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं. 

भारत-बांग्लादेश के सीरीज का कहा देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और बांग्लादेश सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Stsr Sports Network) और डिजनी प्लस हॉटस्टार (DisneyPlus Hotstar) पर नहीं होगी. इसके अलावा अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर भी इसका लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी. बता दें कि भारत और बांग्लादेश सीरीज का टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports) पर किया जाएगा. इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स (Sony Ten) टेन के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) पर किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : बांग्लादेश में आग उगलता है कोहली का बल्ला, तोड़ेंगे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड!

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड: 

बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.  

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: फ्लाइट में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ हुआ बुरा बर्ताव, नहीं दिया खाना