logo-image

IND vs SL : टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस देश के साथ सीरीज खेलेगा भारत

India Tour Of Sri Lanka 2024 : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उन्हें 6 व्हाइट बॉल मुकाबले खेलने हैं, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं.

Updated on: 29 Nov 2023, 03:24 PM

नई दिल्ली:

India vs Sri Lanka 2024 : भारतीय टीम अगले साल यानी 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी. जहां भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.  ये व्हाइट बॉल सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में खेली जाएगी. इस सीरीज का ऐलान बीसीसीआई नहीं बल्कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से किया गया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2024 के लिए अपनी टीम के इंटरनेशनल कैलेंडर की घोषणा की है, जिसमें वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

अगले साल श्रीलंकाई टीम खेलेगी इतने मैच 

श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. 2024 में न्यूजीलैंड की टीम दो बार श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. यानी अगले साल श्रीलंका की टीम कुल 10 टेस्ट, 21 वनडे और 18 T20I मैच खेलेगी. हालांकि इसमें टी20 वर्ल्ड कप के मैच शामिल नहीं हैं.

बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया साउथ दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. जहां भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद फिर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं फरवरी और मार्च में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद IPL 2024 में सभी खिलाड़ी बिजी हो जाएंगे. इसके बाद फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024  में टीम इंडिया भाग लेगी. इसके बाद फिर भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी.

यह भी पढ़ें: Mukesh Kumar Marriage : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार ने गोरखपुर में रचाई शादी, देंखे फोटो और वीडियो